रायगढ़, 20 मई2021/ कलेक्टोरेट भवन रायगढ़ के जिला स्तरीय नोवेल कोरोना वायरस कक्ष क्रमांक 19 में स्थापित दूरभाष नंबर 07762-223750 में तीन पालियों में 24 घंटे खुले रखकर जिला सेनानी नगर सेना रायगढ़ के सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त सैनिकों की ड्यूटी में आंशिक संशोधन करते हुए कोविड-19 के साथ-साथ बाढ़ आपदा राहत से संबंधित दूरभाष पर कार्य करने के लिये माह जून 2021 से आगामी आदेश पर्यन्त तक ड्यूटी लगाई गई है।
माह जून के 01 से 10 तारीख तक प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री जीवन लाल जांगड़े एवं श्री नरसिंह भगत, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री रामाधीन श्रीवास एवं श्री झाडूराम चन्द्रा एवं रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे श्री जनेकिशन तथा श्री केशव यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
माह जून के 11 से 20 तारीख तक प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री रामाधीन श्रीवास एवं श्री झाडूराम चन्द्रा, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री जनेकिशन तथा श्री केशव यादव तथा रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक श्री जीवन लाल जांगड़े एवं श्री नरसिंह भगत की ड्यूटी लगाई गई है।
माह जून के 21 से माह के अंतिम तारीख तक प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री जनेकिशन तथा श्री केशव यादव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री जीवन लाल जांगड़े एवं श्री नरसिंह भगत तथा रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक श्री रामाधीन श्रीवास एवं श्री झाडूराम चन्द्रा की ड्यूटी लगाई गई है।