Posted Date
रायपुर । मौसम विभाग ने प्रदेश के दस जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौषम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक जिन 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं, उनमेें कोरिया, पेंड्रा रोड, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, धमतरी, नारायणपुर और बीजापुर है। इन जिलों में आने वाले तीन घंटों के दौरान जोरदार बारिश हो सकती है।
वहीं 18 मई को प्रदेश के एक दो स्थानों में हल्की वर्षा दर्ज की गयी। अधिकतम तापमानों में प्रदेश के सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुये है। प्रदेश के सरगुजा व बिलासपुर संभागों में सामान्य से उल्लेखनीय कम, रायपुर व बस्तर संभागों में सामान्य से कम तथा शेष संभाग में सामान्य रहे है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41. 8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा-रोड में दर्ज किया गया।
Share On WhatsApp