रायगढ़, 19 मई2021/ छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम आज प्रात: 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आनलाईन जारी किया गया। इस परीक्षा में जिले के 23 हजार 260 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये है।
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आदित्य ने बताया कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए इस वर्ष जिले के कुल 23 हजार 535 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 11292 बालक और 12243 बालिकाएं शामिल हैं। इनमें से 275 परीक्षार्थी मूल्यांकन में शामिल नही हुए। शेष 23 हजार 260 पात्र परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इनमें 11154 बालक एवं 12106 बालिकाएं शामिल हैं। सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस तरह परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत है।
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 22584 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 436 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 240 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 10722 बालक और 11862 बालिकाएं, द्वितीय श्रेणी 266 बालक तथा 170 बालिकाएं और तृतीय श्रेणी में 166 बालक व 74 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई।
इस वर्ष कोविड 19 महामारी के कारण 10 वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त करते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस वर्ष पुर्नगणना एवं पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान समाप्त किया गया है। जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार हेतु सम्मिलित होने की पात्रता होगी।