छत्तीसगढ़

19-May-2021 6:48:32 pm
Posted Date

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने ली कोरोना महामारी के संबंध में वर्चुअल समीक्षा बैठक

जिला पंचायत व जनपद पंचायत के प्रतिनिधि हुए शामिल
रायगढ़, 19 मई2021/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने रायगढ़ जिले के जिला व जनपद पंचायत के जन प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने जिला पंचायत के सदस्यों, जनपद पंचायत के अध्यक्षों और सदस्यों तथा अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्रों का हाल चाल जाना और कोरोना महामारी से बचाव हेतु उनके क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उनके सुझाव भी जाने। सभी ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण के जल्द  रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन, नियमित रूप से हाथों को धोना और सेनिटाइज करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। लक्षण दिखने पर तत्काल टेस्ट कराने, होम आइसोलेशन के नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गांवों में संक्रमित व्यक्ति अपने घर में ही रहे बाहर नही निकले तो संक्रमण को बढऩे से जल्द रोका जा सकता है। प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। हमें भी इस दिशा में लोगों को लगातार जागरूक करना है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिये भी सभी लोगों को जागरूक करते हुए और अफवाहों भ्रांतियों से दूर रहकर टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दौरान उन्होंने सभी से उनके सुझाव भी जाने। सदस्यों ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए लगातार टीकाकरण कार्यक्रम चलाने और ग्रामीणों के लिए निर्धारित केन्द्रों में प्राथमिकता से उन्हें टीका लगवाने की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्त मांगो को कलेक्टर श्री भीम सिंह के समक्ष रखने तथा शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाने की बात कही। साथ ही इस विकट परिस्थितियों में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा सहायता की जा रही है उसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त जन प्रतिनिधियों ने कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल एवं अन्य सभी विभागों का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य-श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती पुनीता पटेल, श्री आकाश मिश्रा, श्रीमती गोपिका गुप्ता, श्रीमती सविता नायक, श्रीमती वैजंती लहरे, श्रीमती सीता पटेल, श्रीमती अनिका भारद्वाज, श्री कैलाश नायक, श्री अजय नायक, श्रीमती विलास सारथी, श्रीमती संतोषी राठिया, श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल, श्री अवध राम पटेल, श्री संतोष राठिया, श्रीमती सहोद्रा राठिया, श्रीमती रोहिणी राठिया, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती यशोमति सिदार, श्रीमती मालती राठिया, श्री रामनाथ बैगा, श्री गौरीशंकर राठिया, श्रीमती तुलसी बसंत उपस्थित रहे। बैठक में सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष भी शामिल हुये जिनमें रायगढ़ से श्रीमती भूमिसुता विनोद चौहान, पुसौर श्री सुशील भोय, सारंगढ़ श्रीमती मंजू मालाकार, बरमकेला श्रीमती तारा अरूण शर्मा, खरसिया श्री महेत्तर राम उरांव, घरघोड़ा श्रीमती सहोद्रा राठिया, तमनार श्रीमती सविता राठिया, लैलूंगा श्रीमती किरण पैकरा उर्फ लाजमती पैकरा एवं धरमजयगढ़ से श्री पुनीत कुमार राठिया साथ ही जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण भी वर्चुअल बैठक में शामिल हुये।
 

Share On WhatsApp