छत्तीसगढ़

18-May-2021 6:08:38 pm
Posted Date

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ऑनलाइन प्रवेश शुरू

सीजीस्कूलडाटइन के लिंक में 10 जून तक सकते है ऑनलाईन आवेदन
रायगढ़, 18 मई2021/ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रायगढ़ में शिक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। विद्यार्थी, अभिभावक 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य श्रीमती वंदना रोहिल्ला ने बताया कि कक्षा पहली में 40 तथा कक्षा ग्यारहवीं में 40 सीट उपलब्ध है। कक्षा ग्यारहवीं के लिए अंग्रेजी माध्यम से पढ़े बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। कक्षा ग्यारहवी में जीवविज्ञान, गणित और वाणिज्य विषय की सीट उपलब्ध है। कक्षा में कुल उपलब्ध सीट में से 50 प्रतिशत सीट में बालिकाओं को प्राथमिकता में प्रवेश दिया जाएगा। बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कुल रिक्त सीट में से 25 प्रतिशत के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक छात्र/अभिभावक लिंक http://cgschool.in/saems/studentadmission/studentadmission.aspx
में जाकर आवेदन कर सकते है।
 

Share On WhatsApp