छत्तीसगढ़

18-May-2021 6:05:09 pm
Posted Date

लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक दर्ज मामलों में एसपी ने जताई नराजगी, कार्रवाई बढ़ाने के दिए निर्देश

  • कंट्रोल रूम से एसपी ने ली थाना व चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग
  • ऑनलाइन फ्रॉड में पीडितों के रकम रिकवर करने पूरा प्रयास करें थाना प्रभारीगण
  • लंबे समय से गैरहाजिर अधिकारी, कर्मचारियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा लॉकडाउन के बीच अपराधों की समीक्षा तथा लॉकडाउन दौरान की गई कार्यवाही को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष से थाना, चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग लिया गया। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम में शहर के राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारीगण शामिल हुए शेष राजपत्रित अधिकारी व प्रभारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक से जुड़े।
एसपी संतोष सिंह द्वारा सबडिवीजन सारंगढ़ की समीक्षा कर वर्चुअल मीटिंग की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्चुअल मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि लाकडाउन का पालन कराने के साथ ही अपराध, शिकायतों का भी निकाल होना चाहिए। ड्यूटी दौरान संक्रमित अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी लेकर लंबे समय से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने फाइल तैयार कर पेश करने निर्देशित किया गया।
अपराध समीक्षा दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑनलाइन ठगी के मामलों में थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रकरणों में पीडि़त के रुपए रिकवर करने का भरसक प्रयास करें। एसपी रायगढ़ द्वारा आने वाले दिनों में पूरे जिले में एक सिरे से ऑनलाइन ठगी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाना बताएं।
महुआ शराब बिक्री की शिकायतों के अनुरूप कई थाना क्षेत्र में कार्यवाही को कम बताते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। 
लंबे लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन पर दर्ज किए गए एफआईआर से असंतुष्ट होकर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से थाना प्रभारियों को हिदायत दिया गया कि द्यशष्द्मस्रश2ठ्ठ पर नरमी न बरते, जहां कहीं नियमों की अनदेखी हो रही हो एफआईआर दर्ज किए जायें।
सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा कर पुलिस अधीक्षक बताए कि लाकडाउन में सडक़ दुर्घटनाओं में जिस प्रकार कमी आनी चाहिए वह नहीं देखी गई है। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही अपेक्षाकृत कम हुये हैं। ड्रंकन ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से हाइवें पर वाहन खड़ी करने वालों पर कार्यवाही कम हो रही है जिसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारियों को इंटर स्टेट व डिस्ट्रिक्ट बेरियर में आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों पर कार्यवाही नहीं हो इसका ध्यान दिए जाने के लिये कहा गया है। 
बैठक में उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को बताए कि कोरोना रिकवरी रेट बेहतर है। पुलिसकर्मियों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज लग चुके हैं, वो भी सभी प्रकार के सावधानी बरतें, अगर  संक्रमीत हो भी जाएं तो घबराए नहीं , समय पर दवाइयां ले। 
समीक्षा बैठक में थाना लैलूंगा के शिकायत निकाल की स्थिति पर पुलिस अधीक्षक नाराज हुए वहीं भूपदेवपुर क्षेत्र में बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग पर हुई कार्यवाही को बेहतर बताए तथा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दो हफ्तों के भीतर लॉकडाउन के उल्लंघन के मामलों में अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। साथ ही उनके द्वारा पुलिस हेल्प डेस्क के जरिए जरूरतमंदों की मदद जब तक लॉकडाउन प्रभावसील है किये जाने निर्देशित किया गया है।

Share On WhatsApp