Posted Date
रायगढ़। मंगलवार को थाना कोतवाली प्रभारी टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर सार्किट हाउस तिराहा पर नाकेबंदी कर मोटर सायकल बजाज प्लेटीना क्रमांक सीजी-13 एए 1823 में दो व्यक्तियों को प्लास्टिक बोरी में महुआ शराब लेकर आते हुये पकड़े। मोटर सायकल का चालक अपना नाम सुदर्शन सारथी पिता अजय सारथी उम्र 20 साल तथा पीछे बैठा गजेश्वर सारथी पिता सीता राम सारथी उम्र 23 साल दोनों निवासी जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ के कब्जे से 18 लीटर महुआ शराब किमती 5,400 रूपये की जप्ती की गई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा आरक्षक मनोज पटनायक की सक्रिय भूमिका रही है।
Share On WhatsApp