Posted Date
18 प्लस टीकाकरण में रायगढ़ जिला प्रदेश में सबसे आगे
रायगढ़, 17 मई2021/ कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के टीकाकरण में रायगढ़ पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर है। 16 मई के टीकाकरण के आंकड़े के अनुसार इस दिन प्रदेश में लगा हर चौथा टीका रायगढ़ जिले के निवासी को लगाया गया। 16 मई को रायगढ़ में 14 हजार 458 लोगों का टीकाकरण हुआ है। वहीं इस दिन पूरे प्रदेश में 56 हजार 589 लोगों को टीका लगाया गया। इस लिहाज से पूरे राज्य का लगभग 25 प्रतिशत टीका रायगढ़ वासियों को लगाया गया। कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन के साथ टीकाकरण के नोडल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल के प्रयासों से यह संभव हुआ है। टीकाकरण के लिए किए गए बेहतर सेशन साइट्स की प्लानिंग, लोगों का मोबलाईजेशन और टीकाकरण के लिए नागरिकों का उत्साह और जागरूकता से रायगढ़ पूरे प्रदेश में 18 प्लस वालों के टीकाकरण में शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब हुआ है।
किसको लगे कितने टीके- रायगढ़ में अंत्योदय श्रेणी में 1266 बीपीएल में 7106 तथा एपीएल 4865 एवं फ्रन्ट लाईन वर्कर 1221 लोग शामिल है। इसी तरह रायगढ़ शहरी में 2385, पुसौर में 1746, घरघोड़ा में 1047, खरसिया में 1408, लोईंग में 1295, बरमकेला में 1385, तमनार में 1365, सारंगढ़ में 1342, धरमजयगढ़ में 1337, लैलूंगा में 1148 लोगों को टीका लगाया गया।
Share On WhatsApp