छत्तीसगढ़

16-May-2021 5:45:53 pm
Posted Date

नदी का जलस्तर बढऩे से तेंदूपत्ता बंडल तैरने लगे

दंतेवाड़ा, 16 मई । जिले में लगातार विगत सप्ताह से हो रही बारिश से बारसूर वन परिक्षेत्र के तेंदूपत्ता सुखाने नदी किनारे संग्राहकों ने जमा कर रखा था, बारिश से नदी का जलस्तर बढऩे के कारण तेंदूपत्ता बंडल नदी में तैरते चले गए। इससे कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी नही मिल पाई है। 
ज्ञात हो कि तेंदूपत्ता बंडल को नदी के किनारे रेत में सुखाया जाता है, मैदानों में तेंदूपत्ता बंडल सुखाने से दीमक लग जाता है, इसीलिए तेंदूपत्ता बंडल को नदी के किनारे रेत में सुखाया जाता है। 
वन रक्षक सीमा नाग ने बताया कि कोशलनार फड़ में लक्ष्य 69 हजार बंडल रखा गया था जिसे पूरा कर लिया गया है। संग्राहकों ने भुगतान प्राप्त कर लिया था।

Share On WhatsApp