Posted Date
अपचारी बालक न्यायिक अभिरक्षा में
रायगढ़। 14 मई को पुलिस चौकी जूटमिल में नाबालिग बालिका के परिजन बालिका को बरगढ़ ओडिशा में रहने वाला उसके हम उम्र का बालक बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये, बालिका के पिता बताये कि बालक के रिस्तेदार गांव में रहते हैं, जिनके घर बालक का आना जाना था, उसी बालक पर बालिका को साथ ले जाने का संदेह व्यक्त किये, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली (चौकी जूटमिल) में अप.क्र. 643/2021 धारा 363 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा चौकी से उप निरीक्षक थानूराम नायक के हमराह महिला स्टाफ के साथ संदेही एवं बालिका की पतासाजी के लिये बरगढ़ ओडिशा रवाना किया गया, संदेही के घर से बालिका को दस्तयाब कर चौकी लाया गया। बालिका का चाईल्ड लाईन व महिला पुलिस अधिकारी के पास कथन कराया गया पश्चात डॉक्टरी मुलाहिजा पर प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 भादवि 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई। उल्लंघनकारी बालक को आज किशोर न्याय बोर्ड न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा बालिका उसके परिजनों के सुपुर्द की गई है।
Share On WhatsApp