Posted Date
रायगढ़. रविवार की सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे गए एक युवक के उपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले से घायल युवक को धरमजयगढ़ अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ के जमरगी डीह ग्राम पंचायत के आश्रीत ग्राम रजीदा में रविवार की सुबह करीब सात बजे तेंदूपत्ता तोडऩे गए सुखदेव राम नामक युवक के उपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत थी कि युवक के आस पास में भी उसके कुछ साथी तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे और उसकी चीख पुकार सुनकर उसके पास जाने लगे तो भालू जंगल की ओर भाग गया। बताया जा रहा है भालू दल के थे जिनकी संख्या तीन थी। जबकि एक ही भालू ने युवक पर हमला किया था। किसी तरह युवक की जान तो बच गयी, लेकिन भालू के हमले से उसका पैर, जांघ लहू लुहान हो गया। उसी हालत में उसे चारपाई (खटिया)के सहारे घटना स्थल से जमरगी डीह (तकरीबन 3 किमी)लाया गया। उसके बाद निजी वाहन से उसे धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां उसका गहन इलाज जारी है।
Share On WhatsApp