Posted Date
बीजापुर, 15 मई । जिला मुख्यालय के पुजारी पारा में कुछ लोग गोहत्या कर उसका मांस का वितरण कर रहे थे। इसकी भनक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगते ही वे मौके पर पहुंच गये, इससे पहले उन्होनें पुलिस को भी घटना से अवगत करवा दिया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर गोहत्या के 10 आरोपियों को रंगे हाथ गोमांस के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।
उल्लेखनिय है कि छत्तीसगढ़ में गौहत्या निरोधक कानून लागू है जिसमें गौ वंश की हत्या पर 03 से 07 साल की जेल और 50 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। इसके बाद भी कुछ क्षेत्रों में गौहत्या रुक नहीं रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
Share On WhatsApp