छत्तीसगढ़

15-May-2021 5:40:20 pm
Posted Date

पुलिस हेल्प डेस्क... महीने भर से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का सिलसिला है जारी

रायगढ़। 14 अप्रैल 2021 से जिले में लगाये गये लॉकडाउन में असहाय व दैनिकभोगी व्यक्तियों को भोजन, सूखा राशन में मदद के लिये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर 15 अप्रैल से जिला पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से पुलिस हेल्प डेस्क  प्रांरभ किया गया। पुलिस हेल्प डेस्क के जरिए  महीने भर से लगातार सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जरूरतमंदों को रेडी-टू-ईट पैकेट के साथ सूखा राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदाय की जा रही है। 
जिले में जिला प्रशासन द्वारा सभी वार्डों में दैनिकभोगी परिवारों एवं जरूरतमंदों की सूची तैयार कर उनमें सूखा राशन वितरण किये जाने का कार्य भी नगर निगम के माध्यम से जारी है। वहीं आमजन द्वारा भोजन के अतिरिक्त एम्बुलेंश, कोविड टेस्ट, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड आदि के लिये भी हेल्प डेस्क व पुलिस अधिकारियों को कॉल किया जा रहा है जिस पर यथासम्भव सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई गई है। बढ़ते लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में निवासरत हर एक निराश्रित वृद्धजनों से मिलकर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं को संज्ञान में लेकर विशेष तौर पर मदद किये जाने निर्देशित किया गया था। प्रभारीगण लगातार अपने क्षेत्रों में ऐसे निराश्रितों को मदद पहुंचा रहे हैं। 
फोनकॉल के अवाला लोग रायगढ़ पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल पर सहायता की मांग किये जिस पर उन्हें त्वरित मदद पहुंचाई गई है।  पिछले दिनों नवापारा घरघोड़ा का एक परिवार होम आईसोलेशन में था, ऐसे में यह परिवार घर के बाहर नहीं जा पा रहा है। परिवार को सहायता के लिये सोशल मीडिया पर पुलिस अधीक्षक को टैग कर मदद की अपील की गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घरघोड़ा प्रभारी के जरिए परिवार तक मदद पहुंचाये। 
००० ग्राम बासनपाली के कोटवार दिया थाना प्रभारी तमनार को सूचना, थाना प्रभारी स्वयं पहुंची मदद के लिये -
प्रतिदिन मदद के लिये ऐसी अकेलों सूचनाएं थाना प्रभारियों को प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में आज थाना प्रभारी तमनार किरण गुप्ता को ग्राम कोटवार बासनपाली द्वारा गांव के कुछ असहाय परिवारों को मदद की सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी स्वयं स्टाफ के साथ ग्राम बासनपाली पहुंचकर लोगों में सूखा राशन का वितरण की। टीआई किरण गुप्ता लगातार क्षेत्र में निराश्रित वृद्धजनों को मदद कर रही है साथ ही उन्हें घरों में रहकर संक्रमण से वायरस से बचने की सलाह दे रही है। 
००० नेत्रहीन और 100 साल के बीमार वृद्ध की मदद के लिये थाना प्रभारी कापू के पास आया कॉल - 
थाना प्रभारी कापू के पास ग्राम समनी डीपापारा में रहने वाले बेहद बुर्जुग व बीमार के मदद के लिये कॉल आया। अपराध विवेचना में बाहर होने से थाने के सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा को समनी जाने निर्देशित किये। सउनि शर्मा ग्राम समनी पहुंचकर बुर्जुग का हालचाल जाने। बुर्जुग को सूखा राशन की मदद कर स्वास्थ्य की जानकारी लिये, आसपास के लोग उसे 100 साल से अधिक का होना बताये, साथ ही गांव के नेत्रहीन व्यक्ति की मदद करने को बोले जिस पर स्टाफ द्वारा आसपास के निराश्रित वृद्धजनों में सूखा राशन का वितरण किया गया है।
०००अमलीभैना और पुराना बस स्टैंड में फंसे डेरावालों को प्रतिदिन दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध करा रही जूटमिल पुलिस -
जुटमिल क्षेत्र अन्तर्गत अमलीभौना में बाहर से आये जड़ी-बुटी बेचने वाले डेरा लगाकर रह रहे थे, जो लॉकडाउन के कारण फंसे हुये है, जिन्हें जूटमिल स्टाफ दोनों वक्त फुड पैकेट उपलब्ध कराती है, साथ ही पुराना बस स्टैंड सारंगढ, मिनीमाता चौंक व श्रमिक वार्डों में जूटमिल पुलिस द्वारा प्रतिदिन रेडी-टू-ईट पैकेट का वितरण कर रही है।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्यशैली कुछ बदली हुई है।  शहर में क्राईम कन्ट्रोल में घूमने वाली कोतवाली पेट्रोलिंग असहाय, घूमतू लोगों में प्रतिदिन दोनों वक्त फूड पैकेट का वितरण कर रही है। पेट्रोलिंग वाहन में टीआई मनीष नागर, एएसआई राजेन्द्र पटेल व स्टाफ प्रतिदिन शहर में मानवीय कार्य करते देखे जा सकते हैं।

Share On WhatsApp