0-मुख्यसचिव एवं कलेक्टर से नियमानुसार बाजार खोलने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया
रायपुर, 14 मई । शराब की दुकानों को एक निश्चित समय के लिए खोला जाए यहां भी कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। मास्क लगाकर बाजार क्षेत्र में नहीं आने वाले उपभोक्ताओं को जहां पकड़े जाएं वही उठक - बैठक लगवाई जाए । (06)
शहर के अंदर वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए या व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाए ।
उपभोक्ता सामग्री की मूल्य सूची नियंत्रित की जाए खाद्य एव औषधि विभाग को उपरोक्त संदर्भ में तत्काल प्रभाव से सजग किया जाना चाहिए।
संक्रमण के दौर में जिला प्रशासन, राजनीतिक दल के प्रमुख, समाचार पत्र के प्रतिनिधि, व्यापार एव उद्मोग संगठनों के प्रमुखों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोडक़र एक वृहद टीम का गठन जिला, तहसील,ब्लॉक स्तर पर किया जाना चाहिए। कोविड-19 संक्रमण के दौरान सिर्फ व्यापार एवं उद्योग जगत को शासन प्रशासन प्रतिबंधित करता है क्या इन वर्गों पर लगाम लगाने से संक्रमण समाप्त हो जाता है विचार करे । जिलाधीश के संरक्षण में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य चिकित्सा, व्यापार उद्योग की संयुक्त टीम समय-समय पर बैठक आयोजित होनी चाहिएऔर सभी से सारगर्भित सुझाव लेकर कार्य योजना को तैयार किया जाना चाहिए । अंतिम और महत्वपूर्ण जब कभी भी किसी भी तरह का संक्रमण फैलता है तो केंद्र की सरकार से संबंद्व सभी वित्तीय संस्थाएं या निजी फाइनेंस कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की राहत नहीं देती बल्कि उस दौरान उनके सभी कार्य यथावत चालू रहते हैं आम व्यापारियों उद्योगपतियों एवं उपभोक्ताओं के खाते में ब्याज यथावत जुड़ते रहता है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और संक्रमण के दौर में शासन द्वारा घोषित तारीख से ही ब्याज सहित अन्य वित्तीय जटिल समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से केंद्र और राज्य सरकार को करना चाहिए। जिले के सर्वोच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर ब्लॉक, तहसील, ग्राम पंचायत अधीनस्थ क्षेत्रों में जिला पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर स्थानीय स्तर पर कार्य योजनाओं को अमल में लाने एव व्यापार उद्योग क्षेत्र के लोगों की टीम तैयार कर सामंजस्य बैठाकर आम उपभोक्ताओं को राहत कैसे दी जाए इस पर प्रतिमाह बैठकों का आयोजन भी होना चाहिए । उपरोक्त सभी सुझावों से सम्माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन सम्मानीय प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन सहित कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश श्री अमर परवानी जी को यह सुझाव पत्र भेजा जा रहा है इस आशा और विश्वास के साथ की देश और प्रदेश में उद्योग और व्यापार का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायपुर इन सुझावों पर विचार करें और जहां आवश्यक समझे संशोधित कर कार्य रूप में परिणित करें हम सब लोग मिलकर आपसी तालमेल बैठाकर शासन-प्रशासन और व्यापार को संचालित करेंगे तो प्रदेश और देश की आर्थिक रीढ़ को बचा सकने में सक्षम होंगे अन्यथा व्यापार उद्योग और इससे जुड़ा हुआ वर्ग समाप्त होता नजर आएगा अत: समय रहते इन सुझावों पर विचार किया जाना चाहिए यह मेरा व्यक्तिगत मत है सोचे समझे फिर अमल में लाएं।