रायपुर, 14 मई । राजधानी रायपुर के एक मेडिकल कारोबारी को सूरत के कारोबारी द्वारा रेमडेसीविर इंजेक्शन और डेड बाडी बेड की सप्लाई करने का झांसा देकर 6.80 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार पंकज जैन ने माना कैंप पुलिस थाने में गुरुवार को इसकी शिकायत की है। फि लहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद कार्रवाई करने की जानकारी थाना प्रभारी ने दी है।
जानकारी के मुताबिक डूमरतराई स्थित औषधि वाटिका मेडिकल काम्पलेक्स में शाप नंबर 167 में पंकज जैन की डायमंड एजेंसी के नाम से फर्म है। यह फ र्म मेडिकल उपकरणों, दवाइयों की खरीद-बिक्री का काम करती है। पंकज जैन ने बताया कि इंडिया मार्ट के माध्यम से सूरत की आदिनाथ डिस्पोजल नामक फर्म ने संपर्क कर मेडिकल सामान की उपलब्धता बताकर आर्डर करने को कहा। पंकज ने फर्म पर भरोसा कर 16 अप्रैल को डेड बाडी बेड और रेमडेसीविर इंजेक्शन की सप्लाई करने का आर्डर देते हुए फर्म द्वारा बताए गए बैंक खाते में दो बार में कुल 6.80 लाख चार सौ रुपये का भुगतान कर दिया। पैसे मिलने के बाद आदिनाथ फ र्म के संचालक कौशल बोरा ने जल्द से जल्द सामान की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक सामान की डिलीवरी नहीं की। फ ोन करने पर रीसिव भी नहीं किया। बाद में फोन भी स्वीच आफ हो गया। फ ोन बंद होते ही ठगी की आशंका पर पंकज जैन ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।