Posted Date
वृद्धा पेंशन दिलाने के लिए सचिव व सरपंच से किये चर्चा
छाल। वृद्धजनों को सुरक्षा का बोध दिलाये जाने तथा उनकी समस्याओं, शिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने के उद्देश्य से जिले में "समर्पण अभियान" के माध्यम से निराश्रित वृद्धजनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिन्हें किसी शिकायत/समस्या के लिये संबंधित थाना, चौकी प्रभारी अथवा नोडल अधिकारी डीएसपी यातायात पुष्पेन्द्र बघेल के नम्बरों पर सूचना दिये जाने अवगत कराया गया है। इसी क्रम में आज डीएसपी यातायात को थाना छाल अन्तर्गत कुडेकेला में रहने वाली श्रीमती पारसमती बरेठ 60 वर्ष की सहायता के लिए सूचना मिला। डीएसपी यातायात द्वारा थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले को कुडेकेला जाकर वृद्ध महिला की आवश्यक मदद करने निर्देशित किया गया।
ग्राम भ्रमण कर रहे थाना प्रभारी छाल तत्काल ग्राम कुडेकेला की श्रीमती पारसमती बरेठ के घर पहुंचे और उनकी समस्या सुने। पारसमती बरेठ द्वारा निराश्रित वृद्धा पेंशन बनाने में मदद करने की बात कही गई। वृद्धा की स्थिति देखते हुये थाना प्रभारी द्वारा उसे सूखा राशन प्रदाय किया गया साथ ही गांव के सरपंच, सचिव से चर्चा कर शीघ्र वृद्धा पेंशन बनवाने की बात कही गई है।
Share On WhatsApp