Posted Date
रायगढ़, 12 मई2021/ अब रायगढ़ में 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा मिलने जा रही है। रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम और चांदमारी स्क्रीनिंग सेंटर में यह सुविधा आज 13 मई से शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा पहले से उपलब्ध है।
सीएमएचओ डॉ.केशरी ने जिलेवासियों से कहा है कि आंख का लाल होना, उल्टी होना, जी मिचलाना, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द होना, लूज मोशन, हाथ-पैर में दर्द होना, स्वाद न लगना, भूख न लगना, कमजोरी महसूस होना, चक्कर आना, सर्दी-खांसी, बुखार होना इस प्रकार के लक्षण आने पर तुरंत इन सेंटरों पर जाकर अपनी जांच करवायें।
24&7 संचालित है कंट्रोल रूम
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ ने कोविड मरीज और उनके परिजनों के उचित देखभाल हेतु आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता व परामर्श के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह कंट्रोल रूम 24&7 संचालित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम में 03 पालियों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिनके नंबर्स स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 7647921193, 7647921146, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक 7647921172, 7647921147, रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 7647921175, 7647921184 एवं 24&7 व्हाट्सअप्प पर परामर्श हेतु 7647921154, 7647921157 नंबर है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में लैंडलाइन नंबर 07762-232668, 07762-228000 संचालित है जिसमें संपर्क कर सकते है।
Share On WhatsApp