छत्तीसगढ़

12-May-2021 5:22:04 pm
Posted Date

कलेक्टर भीम सिंह ने जेएसपीएल कैंपस में 80 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का किया शुभारम्भ

40 बेड में है ऑक्सीजन की सुविधा
रायगढ़, 12 मई2021/ कलेक्टर भीम सिंह ने आज जिंदल प्रबंधन की ओर से प्रारम्भ किये जा रहे 80 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ किया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी इस दौरान साथ रहे। शुरू किए जा रहे सेंटर में 40 ऑक्सीजन और 40 नार्मल बेड की सुविधा मिलेगी। 
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना की वर्तमान वेव में ऑक्सीजन डिमांड वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके मद्देनजर तेजी से ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ायी जा रही हैं। ऐसे समय में जिंदल प्रबंधन द्वारा यह 80 बेड शुरू किया जा रहा है। जिसमें 40 ऑक्सीजन बेड हैं। उनका यह सहयोग अत्यंत सराहनीय है। जिंदल को ओर से हेल्थ केयर सुविधाओं के लिए लगातार सहयोग किया जा रहा है। इनके द्वारा रायगढ़ के साथ पूरे प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है। जिंदल द्वारा रायगढ़ के ऑक्सीजन प्लांट्स में भी लिक्विड ऑक्सीजन दिया जा रहा है। जिससे जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है।  
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, मुख्य संचालन अधिकारी डी.के.सरावगी, मानव संसाधन अधिकारी पंकज लोचन, उपाध्यक्ष रोलिंग मिल विकास गोयल, अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.भाटी सहित जिंदल प्रबंधन के अन्य अधिकारी, डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। 

 

Share On WhatsApp