छत्तीसगढ़

12-May-2021 5:19:43 pm
Posted Date

सरिया पुलिस ने वैक्सीन सेंटर पैदल आये बुजुर्ग दम्पत्ति को वाहन में घर तक छोड़ा, दिए राशन

सरिया।  वैक्सीनेशन सेंटर हो चाहे नगर में लॉकडाउन का पालन कराना सरिया थाना प्रभारी के साथ उनके स्टाफ पुरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते आ रहे है। आज सुबह थाना प्रभारी डी.के. मार्कण्डेय हमराह स्टाफ के साथ नगर भ्रमण कर वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था का जायजा लेने सीएचसी हॉस्पिटल सरिया पहुंचे। जहां वैक्सीन लगाने के बाद सडक़ पर पैदल घर जाने के लिये खड़े बुजुर्ग दम्पत्ति को देखे। बुजुर्ग दम्पत्ति वैक्सीशन लगाने भारी धूप में पैदल घर से ष्ट॥ष्ट तक आये, इनका यह कदम अन्य लोगों को वैक्सीन की महत्ता के लिये प्रेरित करेगा जिसे देखते हुये। थाना प्रभारी दम्पत्ति की प्रशंसा कर स्टाफ को उन्हें वाहन में घर तक छोड़ आने एवं सूखा राशन प्रदाय करने निर्देशित किये आरक्षक मुकेश साहू दम्पत्ति को उनके गांव कंचनपुर तक शासकीय वाहन के जरिये पहुंचाया और सूखा राशन पैकेट दिया, जिसके लिये दम्पत्ति आरक्षक को साधूवाद दिये।

 

Share On WhatsApp