छत्तीसगढ़

12-May-2021 5:09:02 pm
Posted Date

पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 31 तक रद्द

रायपुर, 12 मई । पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारणअबिकापुर एवं जबलपुर तथा नागपुर एवं रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों  का परिचालन रद्द की जा रही है । 
इसी प्रकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य में की जा रही लॉक डाउन के मद्देनजर डोंगरगढ़  एवं रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल का परिचालन 13 से 31  मई’  तक  रद्द रहेगी ।
  रद्द होने वाली इन ट्रेनें इस प्रकार है 
 01265 जबलपुर-अम्बिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।
01266 अम्बिकापुर-जबलपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 14 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।
मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया - 
 08709 रायपुर-डोंगरगढ़, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
08710 डोंगरगढ़-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
08746 रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
08745 गेवरा रोड-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।

Share On WhatsApp