Posted Date
श्रीनगर ,13 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर में 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी के कारण गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यहां को बताया कि जोजिला दर्रे के दोनों तरफ ट्रक और तेल टैंकरों समेत बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। ताजा बर्फबारी के कारण सडक़ मार्गों पर फिसलन की वजह से राजमार्ग को एहतियातन बंद रखा गया है।
यातायात अधिकारी ने कहा, राजमार्ग पर विशेषकर ,गंदेरबल जिले के सोनमर्ग और जोजिला एवं मीनमार्ग के बीच बर्फ जमा होने के कारण फिसलन बहुत बढ़ गयी है, ऐसे में राजमार्ग को यातायात के लिए नहीं खोला जा सकता। हिमस्खलन का भी खतरा है। उन्होंने कहा, गर्मी के दिनों में राजमार्ग पर यातायात संचालन के लिए तैनात सभी कर्मियों को हटा लिया गया है और स्थानीय पुलिस और बीकन परियोजना के अधिकारी राजमार्ग पर यातायात को संचालित कर रहे हैं। गर्मी के पहले राजमार्ग को खोले जाने की कम उम्मीद है।
Share On WhatsApp