रायगढ़। जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्थापित औद्योगिक संस्थानों, खदानों एवं अन्य राज्यों से आये श्रमिकों, कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन आदि के संबंध में जारी आदेश का पालन करने के उद्देश से सीएसपी एवं एसडीओपी द्वारा उनके क्षेत्रों में स्थापित प्लांटों का निरीक्षण किया गया।
आज दिनांक 12/05/2021 को सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा थाना पूंजीपथरा अंतर्गत आर.एस. इस्पात, बंजारी, राधे गोविंद, मां शिवा प्लांट में जाकर प्रबंधन से चर्चा किया गया। सीएसपी रायगढ़ द्वारा प्रबंधन से दिगर प्रांत से लाये गये मजदूरों की जानकारी लिए तथा वर्तमान में दिगर प्रांत से आए मजदूरों एवं वाहन चालकों को क्वॉरेंटाइन करने हेतु उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर प्रबंधन को जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दिया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया पीतांबर पटेल एवं एसडीएम खरसिया गिरीश रामटेके द्वारा थाना भूपदेवपुर अंतर्गत जेएसडब्ल्यू मोनेट नाहरपाली व एसके बिंजकोट प्लांट में प्रबंधन की मीटिंग लेकर कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।
वही एसडीओपी सारंगढ़ जितेन्द्र खुंटे प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों का साधन जांच कर रहे हैं। आज वे थाना डोंगरीपाली क्षेत्र अंतर्गत अंतर राज्यीय चेकपोस्ट बिरनीपाली का निरीक्षण कर दिगर प्रांत से आ रहे लोगों के क्वॉरेंटाइन, टेस्टिंग के संबंध में जानकारी लिए तथा गांव के सरपंच, सचिव, मितानिन व अन्य प्रमुख लोगों को कोविड-19 का सख्ती से पालन करने के संबंध में हिदायत दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सभी गांवों में प्रमुख लोगों के व्हाटसअप ग्रुप बनाये जा रहे हैं तथा नियमों का पालन नहीं करने वालों की जानकारी ग्रुप के जरिये पुलिस अधिकारियों को दी जा रही है।