राज्य

13-Dec-2018 11:12:40 am
Posted Date

बारिश से वायु गुणवत्ता में आयी थोड़ी सुधार

0-राजधानी में सुबह ठंड
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिबार सुबह ठंड रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा रात में हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। 
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान एवं अनुसंधान प्रणाली ने अपने पूवार्नुमान में कहा, बुधवार रात को हुई बारिश के साथ चली हल्की हवाओं ने वायु में घुले प्रदूषकों को काफी हद तक साफ कर दिया। एजेंसी ने कहा कि दिन में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा और सुधार हो सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार रात को 1.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे अगली सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रह सकता है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सुबह कोहरा छाया रहा। दिन में आंशिक बदली छाने के साथ धुंध और कोहरा छाया रहेगा। सफर ने कहा कि प्रदूषण के गंभीर स्तर से राहत लंबे समय तक नहीं रह सकती क्योंकि आद्र्रता बहुत अधिक है और तापमान ठंडा होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, दोनों कारक प्रतिकूल हैं और शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता के स्तर के बहुत खराब होने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 11 बजे पीएम2.5 का औसत स्तर 97 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा जबकि पीएम10 का स्तर 171 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। 

Share On WhatsApp