छत्तीसगढ़

10-May-2021 5:56:18 pm
Posted Date

तेज बारिश होते ही एक्सप्रेसवे का कांक्रीट ब्लॉक गिरे

०-बारिश होते ही खुल गई एक्सप्रेसवे की पोल
रायपुर, 10 मई । शंकरनगर स्थित एक्सप्रेसवे की गुणवक्ता की पोल एक बार फिर से खुल गई है। बीती रात तेज बारिश से  एक्सप्रेसवे के कई कांक्रीट ब्लॉक जमीन पर गिर गए है। वहीं कुछ ब्लॉक तेज बहाव व बारिश से नीचे की ओर झुक गये। 
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी वासियों को भीड़ से निजात दिलाने एवं शहर की एक छोर से दूसरे छोर की ओर जाने के लिये 300 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया गया है। छत्तीसगढ़ सडक़ विकास निगम द्वारा निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा था। लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ दिनों से इसका काम धीमा हो गया है। ठेका एजेंसी ने सबसे पहले तेलीबांधा और शंकर नगर ओवरब्रिज का काम शुरू किया था। 
लेकिन बीती रात हुई तेज बारिश में ही एक्सप्रेसवे में लगा कांक्र्रीट के कई ब्लॉक जमीन पर गिर गए व कुछ ब्लॉक नीचे की ओर झुक गया है। गनीमत यह रही कि ब्लॉक नीचे गिरने के दौरान कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नही आया नही तो हो सकता था बड़ा हादसा। ज्ञात हो कि राजधानी स्थित छोटी लाइन पर 300 करोड़ की लागत से बने एक्सप्रेस-वे का तेलीबांधा ओवरब्रिज का हिस्सा 11 अगस्त 2019 को धसक गया था। इसमें शासन ने जांच के आदेश दिए थे। सीटीआई और एनआइटी के विशेषज्ञों ने एक्सप्रेस-वे की रोड, एप्रोच रोड, ब्रिज, एलाइमेंट, ब्रिज में पानी की निकासी व्यवस्था, रोलिंग, गिट्टी की मिक्सिंग और ब्रिज के दोनों तरफ की रिटेनिंग वॉल की जांच की। शासन की रिपोर्ट में एप्रोच रोड का कॉम्पेक्शन फेल तथा रिटेनिंग वॉल खराब पाई गई। इसके बाद शासन ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर दोबारा एक्सप्रेस-वे का काम शुरू करवाया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया था। 

Share On WhatsApp