छत्तीसगढ़

09-May-2021 4:43:56 pm
Posted Date

आईईडी ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने उसी जगह पर बांधा बैनर

कांकेर, 09 मई । जिले के आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया था, आज इस मामले की जांच करने डीआरजी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके की सर्चिंग कर रही है। कल एंबुश के खतरे के चलते फोर्स नहीं पहुंची थी। आज सुबह कुएमारी एरिया कमेटी के नक्सलियों ने उसी जगह पर बैनर बांधकर इसमें आमाबेड़ा सडक़ निर्माण रोकने की धमकी दिया गया है। बैनर में लिखा है कि अगर निर्माण कार्य बन्द नहीं किया गया, तो गाडिय़ों में आगजनी कर दी जाएगी। नक्सली चेतावनी के बाद भी जवान मौके पर पहुंचकर डीआरजी जवान मार्ग बहाल करने का प्रयास कर रही है।

Share On WhatsApp