आज के मुख्य समाचार

13-Dec-2018 11:05:35 am
Posted Date

राष्ट्रपति कोविंद अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफ़र की कब्र पर गये

यंगून ,13 दिसंबर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफ़र की म्यामां स्थित कब्र पर गुरुवार को चादर चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोविंद अभी एक्ट ईस्ट और पड़ोसी पड़ोसी’ नीतियों के तहत भारत के उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के लिए म्यामां के दौरे पर हैं। बेहतरीन उर्दू शायर जफर की 87 वर्ष की उम्र में रंगून में मृत्यु हो गई थी। गौरतलब है कि 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने जफर को निर्वासित कर तत्कालीन रंगून भेज दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें राष्ट्रपति जफ़र के मकबरे पर चादर चढ़ा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद ने चादर चढ़ाकर मुगल वंश के अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर को श्रद्धांजलि दी।’’

Share On WhatsApp