Posted Date
0-पुल के नीचे और आईईडी लगे होने की संभावना
कांकेर, 08 मई । जिले के आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से सडक़ में बड़ा गड्ढा बन गया है, आईईडी ब्लास्ट की घटना के बाद आमाबेड़ा मार्ग को बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने पुल के नजदीक आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है, या नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाये जाने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पुल के नीचे और आईईडी लगे होने की आशंका जताई जा रही है। पुल के पाइप पर मिट्टी और पत्थर रखा गया है, जिसके नीचे आईईडी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।
Share On WhatsApp