छत्तीसगढ़

08-May-2021 5:37:47 pm
Posted Date

ऊंचाई से गिरने पर श्रमिक की मौत, जेएसपीएल के एसएमएस-2 कुलिंग डक्ट की घटना

मर्ग जांच पर घटना के जिम्मेदार कम्पनी मैनेजर, असि. मैनेजर, ठेकेदार और सुपरवाईजर पर एफआईआर दर्ज
रायगढ़। थाना कोतरारोड के मर्ग क्र. 27/2021 धारा 174 जा0फौ0 के मृतक प्रदीप कुमार प्रधान पिता मनोज प्रधान उम्र 26 साल साकिन किरोडीमलनगर पतरापाली थाना कोतरारोड की जांच पर पाया गया कि प्रदीप कुमार प्रधान, एसएलवी इंजीनियरिंग वर्कस कंपनी के ठेकेदार सतीष नायक के अंडर में जेएसपीएम कंपनी पतरापाली के एसएमएस 2 के डक्ट लाईन में लायेन्सर का काम करता था। दिनांक 21.04.2021 के रात्रि 8.00 बजे प्रदीप ड्यूटी पर गया था, जेएसपीएल कंपनी के मैनेजर निशांत, असि. मैनेजर अविनाश आर्य, आमिल सोहेल, ठेकेदार सतीष नायक के सुपरवाईजर बाटागोड कृष्णा के देखरेख में कुलिंग डक्ट में संजय अग्रवाल, प्रदीप दोनों सेप्टी सुरक्षा हेतु बेल्ट पहने बगैर 22 से 25 मीटर उचाई में चढ कर डक्ट पाईप अंदर घुस कर पाईप कटिंग का काम कर रहे थे, तभी तकरीबन 9.40 बजे प्रदीप प्रधान का पैर फिसल जाने से पाईप अंदर से 22-25 मीटर उंचाई से चेम्बर डक्ट पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई जिसे ईलाज के लिये जिंदल अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा गया, जहां डाक्टर प्रदीप को चेक कर मृत घोषित किया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु उंचाई से गिरने से सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना लेख किये है। मर्ग जांच पर जेएसपीएल कंपनी के मैनेजर निशांत, असि. मैनेजर अविनाश आर्य, आमिल सोहेल, सुपरवाईजर बाटागोड कृष्णा एवं कारखाना प्रंबधन के द्वारा लापरवाहीपूर्वक बिना सेप्टी सुरक्षा के प्रदीप (मृतक) को काम करवाने से दुर्घटना घटित हुई। घटना के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध  अपराध धारा 287, 304(ए), 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Share On WhatsApp