छत्तीसगढ़

08-May-2021 5:37:24 pm
Posted Date

बेवजह घूमने वालों को थाना प्रभारी करा रहे सडक़ पर शारीरिक परिश्रम

कहीं घंटों चौक में खड़े रहने का मिला दंड, कहीं समझाइश से बात बनी
रायगढ़ । कोरोना कफ्र्यू में बेवजह सडक़ों पर घूम रहे युवाओं को थाना प्रभारी व स्टाफ जुर्माने के साथ दुबारा नियमों का उल्लंघन नहीं करने की शपथ दिलाकर सडक़ पर शारीरिक परिश्रम कराया जा रहा है जिससे उन्हें सबक मिल सके।  राजपत्रित अधिकारीगण भी प्रतिदिन चौंक चौराहों में स्टाफ के साथ व्यवस्था बनाते एवं अनावश्यक घूम रहे लोगों को समझाईश देते नजर आ रहे है। आज सुबह एसडीओपी सारंगढ़ जितेन्द्र खुंटे एवं थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा अनावश्यक आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ कर घंटों चौंक की पहरेदारी करने का दंड दिये। रात्रि सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी अंजु कुमारी केवड़ाबाड़ी चौंक पर कोतवाली पुलिस के साथ आने-जाने वालों से पूछताछ कर बेवजह घूम रहे रहे लोगों के चालान कटवाये।  जूटमिल टीआई अमित शुक्ला प्रतिदिन की तरह अपने क्षेत्र में अपने स्टाफ के साथ फुट पेट्रोलिंग कर बहानेबाजों को सडक़ पर शारीरिक परिश्रम करने का दंड दिये। 
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में सक्रिय दिखी। ग्राम भ्रमण करते छाल टीआई विवेक पाटले मुख्य मार्ग में निकले लोगों से उनके आवाजाही का कारण पूछे, सही कारण पर उन्हें मास्क देकर घरों में रहने की सलाह दिये वहीं बहानेबाजों को  कान पकडऩे पड़े।
शारीरिक परिश्रम, जुर्माने के साथ समझाईश के जरिये भी लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। कल सुबह चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा एक जगह खड़े होकर फल, सब्जी बेचने वालों को चौकी लेकर आये, जिनकी आर्थिक स्थिति देखकर जुर्माना न कर कड़ी समझाइश देकर छोडे , जिसके बाद ठेलेवाले घूम-घूम कर फल, सब्जियां बेचते देखे गये। चौकी प्रभारी जोबी द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य कर रहे, ग्रामीणों को समझाइश दिए जाने पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य में ग्रामीण लग गए।

Share On WhatsApp