छत्तीसगढ़

07-May-2021 5:03:23 pm
Posted Date

वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा कर बाबूलाल बोले टीका ही कोरोना से निजात पाने का है सहारा

बिना भ्रमित हुए लगवाना चाहिए कोविड का टीका 
रायगढ़, 7 मई2021/ महामारी कोरोना संक्रमण दोबारा लौट चुका है। इसके रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कई कदम उठाते हुए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में हम सभी को धैर्य एवं सूझबूझ के साथ आगे बढक़र कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए प्रयास करना है। टीकाकरण के बारे मे किसी प्रकार की भ्रातियां व संदेह से दूर रहते हुए सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए, ताकि इससे संक्रमण से सुरक्षा हो और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
तमनार में निवासरत बाबूलाल निषाद एवं उनकी पत्नी श्रीमति रामकुमारी निषाद ने आज तमनार के हाईस्कूल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली। वे दोनों पति-पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ है। 
        बाबूलाल निषाद कहते है कि पिछले साल से चारों तरफ  जब कोरोना महामारी सुनने को मिलता था तब से मन एक डर से बना रहता था। आखिर ये कोरोना बीमारी हैं क्या? उस समय वैक्सीन की चर्चा हो रही थी, लेकिन आया नहीं था और तब से हमें वैक्सीन का इंतजार था कि कब वैक्सीन आये और इस बीमारी से हमें छुटकारा मिले। उन्होंने बताया कि हम परिवार में पांच लोग रहते है और किसी को भी यह बीमारी न तो पिछले साल हुई और न ही इस साल। क्योंकि जब से इस बीमारी के बारे में सुने तब से शासन द्वारा जारी होती रही गाईडलाईन को परिवार के सभी सदस्य पालन करते आये हैं। जब पिछले साल भी लॉकडाउन लगा तो हम अनावश्यक बाहर नहीं निकले, अगर निकलना भी पड़ा तो हमेशा मास्क लगाये, कहीं बाहर से आते तो तुरंत नल के पास जाकर हाथों को साबुन से धोते उसके बाद घर के अंदर जाते थे। इन सभी एहतियातों का पालन हम सभी घरवाले किये। इस साल जब टीका लगना चालू हुआ तो कई लोग भ्रमित भी कर रहे थे कि टीका मत लगवाओ लेकिन हमने किसी की बात नहीं मानी और हम दोनों ने जाकर टीका लगवाया। आज दूसरा डोज भी लग गया है। मैं और मेरी पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ है। हमारे में मन एक आत्मविश्वास आ गया है कोरोना के विरुद्ध हमें एक मजबूत सुरक्षा कवच मिल गया है। इसलिये मैं तो सभी पात्र लोगों से कहना चाहूंगा कि मैंने तो टीका लगवा लिया आप सभी भी जल्द से जल्द टीका लगवाये। क्योंकि इसी टीके से हमारे शरीर में इम्युनिटी पावर बढ़ेगी और इसी टीके के सहारे हम इस बीमारी से निजात पा सकेंगे।

Share On WhatsApp