व्यापार

12-Dec-2018 11:37:32 am
Posted Date

पांच सालों में 87 फीसदी और बढ़ जाएगी भारतीय अमीरों की संपत्ति

0-रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्ली ,12 दिसंबर । भारत में अमीर लोग दिन प्रतिदिन और अमीर होते जा रहे है और अब इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि आने वाले पांच सालों में अमीरों की दौलत में 87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी। यह अनुमान आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट और वेल्थ एक्स ने एक अध्ययन के बाद लगाया है।
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2021 तक इन अमीरों की संपत्ति 188 लाख करोड़ रुपये हो जाने की संभावना है। इनकी संख्या में 86 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। साथ ही ऐेसे अमीरों की संख्या देश में बढक़र 5,29,940 से अधिक हो सकती है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 4,470 बहुत ज्यादा अमीर लोगों की दौलत उनके विदेशी समकक्षों से भी ज्यादा है। ज्यादा अमीर भारतीयों के पास औसतन दौलत 865 करोड़ रुपये है, जबकि दुनिया में यह आंकड़ा 780 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में ऐसे 2,84,140 अमीर हैं जिनकी कुल संपत्ति 95 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक है।  

Share On WhatsApp