व्यापार

12-Dec-2018 11:35:32 am
Posted Date

शुरुआती कारोबार में रुपया 110 पैसे गिरा

मुंबई ,11 दिसंबर । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के अगले दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे गिर गया। इसके अलावा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम वाले दिन घरेलू बाजार में भारी बिकवाली देखी गई, इससे भी रुपया कमजोर हुआ। गौरतलब है कि पटेल ने निजी कारणों के चलते सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। 1990 के बाद वह रिजर्व बैंक के पहले ऐसे गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दे दिया।
मुद्रा विनिमय बाजार (करंसी एक्सचेंज मार्केट) में मंगलवार को रुपया 110 पैसे गिरकर 72.42 पर चला गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे टूटकर 71.32 पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार पटेल के इस्तीफे के अलावा वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापार तनाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी रुपये पर दबाव डाला है। 
इसके अलावा 2019 के आम चुनावों से पहले हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों के रूझान में दिखती विपक्षी दलों की जीत से शेयर बाजार में भारी बिकवाली का दौर चल रहा है। इससे भी रुपया प्रभावित हुआ है।

Share On WhatsApp