व्यापार

28-Apr-2021 5:42:21 pm
Posted Date

ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो लाएगी 8250 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर

नईदिल्ली,28 अपै्रल । चीनी कंपनी आंट ग्रुप द्वारा समर्थित फूड डिलीवरी स्टार्टअप जोमैटो ने 8,250 करोड़ रुपए के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास कागजात जमा कर दिए हैं. इस आईपीओ में 7,500 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी होंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए इंफो एज अपनी 750 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेचेगी.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेगमेंट में पिछले कुछ सालों में जोमैटो और स्विगी की प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. पिछले वित्तीय वर्ष में जोमैटो का एफवाई 20 में राजस्व दो गुना बढक़र लगभग 2,960 करोड़ रुपए था.
इंफो एज ने कहा कि वह ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के मंच जोमैटो के आईपीओ के तहत अपनी 750 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेचेगी.
इंफो एज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जोमेटो आईपीओ लाने का प्रस्ताव कर रही है। इसमें जोमैटो लि. के ताजा इक्विटी शेयर के साथ इंफो एज की बिक्री पेशकश शामिल होंगे.
उसने कहा, कंपनी के निदेशक मंडल ने इस पर विचार किया और बिक्री पेशकश में शामिल होने को मंजूरी दे दी. .यह 750 करोड़ रुपये तक का होगा.
फरवरी में 1800 करोड़ रुपए जुटाए
फरवरी में, जोमैटो ने टाइगर ग्लोबल, कोरा और अन्य से फंडिंग में 250 मिलियन डॉलर (1,800 करोड़ रुपए से अधिक) जुटाए थे, जो ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म 5.4 बिलियन डॉलर का था.
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस मुद्दे की वैश्विक समन्वयक और बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सार्वजनिक मुद्दे पर मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है.
कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई में लिस्टेड किया जाएगा. पिछले साल, जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने कर्मचारियों से कहा था कि कंपनी की योजना पहले 2021 में आईपीओ के लिए जाने की है.

Share On WhatsApp