राज्य

12-Dec-2018 10:59:30 am
Posted Date

3.1 करोड़ डॉलर की राशि देगा एशियाई विकास बैक

0-तमिलनाडु में पर्यटन प्रोत्साहन पर बल
नई दिल्ली ,11 दिसंबर । एशियाई विकास बैंक (एडीबी) तमिलनाडु में पर्यटन के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 3.1 करोड़ डॉलर का ऋण उपलब्ध कराएगा। 
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। यह ऋण पर्यटन के लिए बुनियादी ढांचा विकास एवं निवेश कार्यक्रम (आईडीआईपीटी) का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक आईडीआईपीटी से आठ विरासत स्थल, एक संग्रहालय, तीन मंदिर और एक तालाब का संरक्षण एवं जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन स्थानों पर सूचना केंद्र, आराम केंद्र और शौचायल समेत विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा इन स्थानों पर सौर ऊर्जा से चलने वाली ऊर्जा दक्ष लाइटें लगायी जाएंगी। उस पूरी परियोजना की कुल लागत 4.40 करोड़ डॉलर है। इसमें से सरकार 1.30 करोड़ डॉलर की राशि उपलब्ध कराएगी। परियोजना के जून 2020 तक पूरा होने की संभावना है।

Share On WhatsApp