राज्य

12-Dec-2018 10:58:20 am
Posted Date

चीन से आने वाले उपहारों की संख्या सीमित करेगी सरकार!

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । सरकार चीन से डाक द्वारा मंगाए जाने वाले तोहफों की संख्या सीमित करने पर विचार कर रही है। चीन की ई-वाणिज्य कंपनियों द्वारा देश में इस तरह से अधिक संख्या में भेजे जा रहे सामान को लेकर कुछ घरेलू कंपनियों ने अपनी चिंता जाहिर की है। 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हाल ही में इस मयुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि हमने इस तरह के उपहारों की संख्या को प्रति व्यक्ति चार उपहार प्रति वर्ष मंगाने की सीमा तय करने का सुझाव दिया है। लेकिन इस पर कोई भी अंतिम निर्णय सीमा शुल्क प्राधिकरण द्वारा लिया जायेगा। अधिकारी ने कहा कि हालांकि, आवश्यक दवाओं पर इस तरह के प्रतिबंध लगाने की सिफारिश नहीं की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार चीन की कुछ एप आधारित और ई-वाणिज्य कंपनियां देश के विदेश व्यापार कानून के नियमों का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। इस नियम के अनुसार 5,000 रुपये मूल्य तक के उत्पादों को उपहार के तौर पर आयात किया जा सकता है। इस पर सीमाशुल्क से छूट दी गई है। इस संबंध में कुछ घरेलू ई-वाणिज्य कंपनियों ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि चीन की ऑनलाइन कंपनियों को भारत से ऐसे ऑर्डरों की संख्या दिनबदिन बढ़ रही है। चीन की कंपनियां इसके तहत सीमा शुल्क से बचते हुये माल की डिलीवरी कर रही हैं।

Share On WhatsApp