व्यापार

11-Dec-2018 12:44:30 pm
Posted Date

महज 3 घंटे में पीएनबी की इस शाखा के दर्जनों ग्राहकों के खाते हुए खाली

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । देश में पिछले कुछ समय से बैंकिग क्षेत्र में काफी घोटाले सामने आए है। इसी कड़ी में सराय रोहिल्ला के शास्त्री नगर इलाके की पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) की एक ब्रांच में नया मामला सामने आया है। यहां पीएनबी की एक ब्रांच में महज तीन घंटे के अंदर दर्जनों कस्टमर्स के खातों से लाखों की रकम निकल गई। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह रकम शहर के अलग-अलग इलाकों के एटीएम से निकाली गई, यह रकम जिन लोगों के अकाउंट से निकाली गई उस समय एटीएम उन लोगों की जेब में था।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना महीने के दूसरे शनिवार सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच हुई है उस दिन बैंक बंद होते है। जब लोगों को यह मैसेज मिला तो उन्हें लगा कि शायद सिस्टम खराब हो गया होगा, लेकिन सोमवार को बैंक खुलने पर जब वे शिकायत करने पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ जुटती चली गई। इस मामले में करीब 20 लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। खास बात यह है कि नई चिप से लैस एटीएम कार्ड वाले भी इसका शिकार बने हैं। पीएनबी के ब्रांच मैनेजर डी़ के़ श्रीवास्तव ने बताया कि बैंकिंग साइबर सेल को ब्यौरा भेज दिया है। पुलिस भी जांच कर रही है। 

Share On WhatsApp