छत्तीसगढ़

03-Jun-2018 5:41:13 pm
Posted Date

करोड़ो की लागत से बने इस स्टेडियम की छत ढह गई और गिर गई दिवारें….लोकार्पण एक साल पहले ही हुआ था

 बेमेतरा. जिले में जैसे ही मौसम ने अपना मिजाज बदला वैसे ही स्वामी विवेकानंद स्टेडियम की दीवारों और छत ने जवाब दे दिया. आपको बता दें कि आज दोपहर  अचानक इंद्र देवता मेहरबान हो गए और तेज बारिश करने लगे साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगीं. आलम यह हुआ कि करोड़ो की लागत से बने इस स्टेडियम की छत ढह गई और दिवारें भी गिर गई. जानकारी के मुताबिक इस दौरान स्टेडियम के अंदर कोई नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ज्ञात हो राज्य सरकार ने सभी नवगठित जिलों में खेल को बढ़ावा देने,जिला मुख्यालय में स्टेडियम र्निमाण के लिए 4-4 करोड़ स्विकृत किए गए थे . इसी के मद्दनेजर इस स्टेडियम का र्निमाण किया गया था. इस स्टेडियम का लोर्कापण खुद मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने किया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस स्टेडियम के र्निमाण के लिए नगर निगम बेमेतरा ने राजधानी की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि 4 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम की दिवारें क्या इतनी कमजोर थीं. जो सिर्फ एक बार की ही बारिश में ताश के पत्ते की तरह बिखर गईं.

Share On WhatsApp