व्यापार

10-Dec-2018 11:41:45 am
Posted Date

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 560 अंकों की गिरावट

मुंबई ,10 दिसंबर । मंगलवार को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने से पूर्व सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को देश के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 586.87 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,086.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 174.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,519.05 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की जबर्दस्त गिरावट के साथ 35204.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.70 पर खुला।

Share On WhatsApp