Posted Date
नई दिल्ली। सर्बिया के बेलग्राद में चल रहे 2020 इंडीविजुअल कुश्ती वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक को खिताबी मुकाबले में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अंशु मलिक ने चलिफिकेशन राउंड में अजऱबैजान रेसलर एलोना कोलेनिस को 4-2 अंकों से हराया था। चर्टरफाइनल में उन्होंने जर्मनी की रेसलर लौरा मर्टेंस को 3-1 अंकों से हराया और सेमीफ़ाइनल में पहुंच गईं। सेमीफाइनल राउंड में उन्होंने रूसी पहलवान वेरोनिका चुमिकोवा को 7-4 अंकों से हराया और फाइनल में पहुंची। गोल्ड मेडल मुकाबले में वह मेसेडोनियन पहलवान अनातसिया निकिता से भिड़ी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Share On WhatsApp