नई दिल्ली । हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट आपूर्तिकर्ता 'रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स की वेबसाइट हैक हो गई जिसके बाद करीब पांच घंटे के लिए नंबर प्लेट और रंगीन कोड स्टीकर की बुकिंग का काम ठप हो गया। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि वेबसाइट सुबह करीब 10.50 बजे हैक हुई और शाम को जा कर समस्या समाप्त हुई। इस मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया गया है। इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने वालों का डेटा खतरे में होने की आशंका के चलते मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
इससे पहले दिल्ली परिवहन विभाग ने मंगलवार को बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और रंगीन कोड स्टीकर वाले 239 वाहन मालिकों को चालान जारी किया था। मालूम हो कि दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर-कोडेड फ्यूल प्लेट को अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।
इसे लेकर वाहन मालिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कई जगहों पर ऑनलाइन समस्याएं आ रही हैं तो कहीं पर इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा रहा है। समस्याओं के चलते को लेकर लोगों में चिंता देखी जा रही है। वाहनों में अब लगवाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि अभी इस जुर्माने पर रोक लगा दी गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि नंबर प्लेट नहीं लगानी होगी। यह योजना पूरे देश में लागू है लेकिन कम ही राज्य इसका पालन कर पा रहे हैं।
नए कानून के मुताबिक, एक दिसंबर से यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन को बेचने, बैंक का नाम कटवाने या आरसी लेने के लिए आता है, तो पहले उससे के बारे में पूछा जाएगा और यदि उसने आवेदन दिया है तो संबंधित रसीद देखी जाएगी। यदि उसने रसीद नहीं दिखाई तो उसका काम नहीं किया जाएगा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी भी हो रही है। यानी नई नंबर प्लेट के लिए किसी को भी इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, घर बैठे भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है और नंबर प्लेट घर पर ही मिल जाएगी।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्युमिनियम की बनी होती है और इसकी मोटाई 1एमएम होती है। इसकी खासियत है कि कोई अपराध करने के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए इसे तोडऩा चाहे तो यह प्लेट जल्दी टूटती नहीं है। मुड़ जाएगी लेकिन टूटेगी नहीं। पहले की नंबर प्लेट आसानी से टूट जाती थी। प्लेट पर एक थ्रीडी होलोग्राम लगा होता है जिस पर क्रोमियम की एक हॉटमार्किंग होती है जो नहीं निकलती है। जितना भी स्क्रैच करें, यह मार्किंग प्लेट पर से नहीं छूटती है।