व्यापार

17-Dec-2020 11:56:09 am
Posted Date

मामूली बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 32 अंक की तेजी

नई दिल्ली । मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स (32.27 अंकों की बढ़त के साथ 46698.73 अंक पर खुला। इसी तरह निफ्टी  11 अंकों की बढ़त के साथ 13693.70 अंक पर खुला।
इससे पहले वृहद आर्थिक संकेतकों में लगातार सुधार तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स और निफ्टी लंबी छलांग के साथ लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.29 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,666.46 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.85 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,682.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। दिन में सेंसेक्स 46,704.97 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। निफ्टी ने भी 13,692.35 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ।

Share On WhatsApp