नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आयरलैंड ने बड़ा जुर्माना लगाया है। आयरलैंड के डाटा नियामक ने पर 4,50,000 यूरो यानी करीब चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना उस बग को लेकर लगा है जिसके कारण कई लोगों के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक हो गए थे। नए यूरोपियन यूनियन डाटा प्राइवेसी सिस्टम के तहत किसी अमेरिकी कंपनी पर होने वाली यह पहली कार्रवाई है। यूरोपियन यूनियन द्वारा साल 2018 में जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन लागू किया गया था और आयरलैंड ने यह कार्रवाई इसी त्रष्ठक्कक्र के तहत की है। यह भी कहा जा रहा है कि तहत ट्विटर पर होने वाली यह पहली कार्रवाई है। पिछले साल ट्विटर के एंड्रॉयड एप में एक बग आया था जिसके बाद कई यूजर्स के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक हो गए थे। यह जुर्माना इसलिए लगा है क्योंकि ट्विटर इस बग के बारे में अपने यूजर्स को तत्काल प्रभाव से जानकारी देने में असमर्थ रहा।
वहीं अपने एक बयान में कहा है कि यह बग साल 2018 में क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान आया था और अधिकतर कर्मचारी छुट्टी पर थे, इसलिए इसके बारे में यूजर्स को जानकारी देने में देर हुई। ट्विटर ने कहा है, हम इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और अपने यूजर्स के डाटा और प्राइवेसी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि यदि इस तरह की कोई समस्या आती है तो यूजर्स को सबसे पहले जानकारी दी जाए। बता दें कि ट्विटर ने इस बग के लिए साल 2019 में माफी भी मांगी थी।
गौरतलब है कि ट्विटर के इस बग की पहचान जनवरी 2019 में की गई थी। इस बग के कारण 3 नवंबर 2014 से 14 जनवरी 2019 तक अपने अकाउंट में प्रोटेक्ट योर ट्वीट की सेटिंग करने वाले यूजर्स प्रभावित हुए थे, हालांकि इस बग का असर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स पर ही पड़ा।