Posted Date
नई दिल्ली ,10 दिसंबर । संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर मंगलवार से शुरू हो रहा है। उससे पहले आज केंद्र सरकार की ओर से सभी राजिनीतिक दलों की मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। प्रत्येक संसद सत्र से पहले औपचारिकता के तौर पर यह मीटिंग बुलाई जाती है। हालांकि, मंगलवार को ही 5 राज्यों के चुनावों के नतीजे भी आ रहे हैं और 2019 के चुनावों से पहले संसद का यह शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। समाचार लिखे जाने तक संसद में इस समय सर्वदलीय बैठक जारी है।
Share On WhatsApp