छत्तीसगढ़

03-Jun-2018 5:26:04 pm
Posted Date

गैस सिलेंडर के बढ़े दाम तो महिलाओं ने चौराहे पर जलाया चूल्हा

मोदी सरकार के विरुद्ध महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा

रायगढ़ ०३ जून। पेट्रोलियम पदार्थों मे लगातार मूल्य वृद्धि के बाद रसोई गैस सिलेन्डर की कीमतों मे एकसाथ 50 रुपये की वृद्धि के सरकारी फरमान से नाराज जिला महिला कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा के नेतृत्व मे  2 जून को सडक पर उतर कर प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला नेत्रियों ने गांधी प्रतिमा चौक पर ईंट का चूल्हा रख रोटियां बनाईं और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस आंदोलन मे शहर कांग्रेस के संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का भी सक्रिय समर्थन रहा।
एलपीजी गैस सिलेन्डर की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध मे सडक पर उतरी महिला कांग्रेस के नेताओं ने केंन्द्र सरकार पर पूंजीपतियों की हिमायती होने का आरोप लगाया। पार्टी  अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ उज्जवला योजना का ढिंढोरा पीटकर गरीबों को रसोई गैस बांट रही है तो दूसरी तरफ पेट्रोल - डीजल और एलपीजी गैस सिलेन्डर की कीमत बढाकर आम जनता को मंहगाई की खाई मे ढकेल रही है। महिला नेता ने मोदी सरकार पर आम जनता को लाभार्थी योजनाओं से जोडकर ठगने का आरोप लगाते हुये केंन्द्र की मौजूदा सरकार को अदाणी - अंबानी के फायदे के लिये फिक्रमंद सरकार बताया। महिला कांग्रेस ने प्रदेश व केन्द्र दोनो सरकारों को आम जनता की परेशानियों से बेमतलब और पूंजीवाद की पोषक होने की बात कहते हुये आवास,पेंशन,स्वास्थ्य, शिक्षा,व रोजगार तथा सुरक्षा जैसे हर संवेदनशील मुद्दे पर लापरवाही बरतने, राजनीति करने और जन हितैषी योजनाओं की आड मे खुलकर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान महिला कांग्रेस ने कांग्रेस भवन से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया तथा गांधी प्रतिमा के पास नुक्कड़ सभा कर भाजपा सरकार के नीतियों की आलोचना की। सभा को संबोधित करते हुए  जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयंत ठेठवार ने कहा कि देश की दशा और दिशा बदलने का ढिंढोरा पीटने वाली जुमलेबाज भ्रष्ट मोदी सरकार की सारी पोल जनता के सामने खुल चुकी है।महज 4 साल के शासन में महंगाई की मार से पूरे देश की जनता त्रस्त है।उज्ज्वला योजना का प्रलोभन देकर सिलेंडर की कीमतों को सीधे 4 सौ से 8 सौ रुपए पहुंचा दिया,जिसके कारण महिलाओं में सरकार के खिलाफ बेहद आक्रोश है और महिलाएं लकड़ी चूल्हा जलाकर सड़क पर प्रदर्शन  करने को मजबूर हैं। जयंत ने कहा कि महिलाओं को पीडि़त करने वाली मोदी सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है जिसका बदला 2019 के चुनाव में जनता मोदी सरकार को कुर्सी से उतार कर ही लेगी।धरना प्रदर्शन को निगम सभापति सलीम नियारिया, कांग्रेस नेता सन्तोषराय, हरेराम तिवारी,अनिल शुक्ला, संजय देवांगन ,संतोष बहिदार,राकेश पांडेय,रजत गोयल,पार्षद व महिला नेत्री सरस्वती भगत ,उमा साव आदि ने भी संबोधित किया। विरोध के इसी क्रम मे महिला विंग ने ईंट का चूल्हा बनाकर रोटियां सेंकते हुये रसोई गैस सिलेन्डर की कीमतों में वृद्धि का प्रखर विरोध किया। रसोई से जुडे और आम आदमी के किचन मे मंहगाई की आग लगाने वाले मोदी सरकार के फैसले के विरुद्ध महिला कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन मे आम जनमानस की भी भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस की महिला नेत्री उर्मिला लकड़ा,सुनन्दा बैद्य,निर्मला एक्का के अलावा कांग्रेसी नेता राजेश भारद्वाज, चंद्रेश साहू,बिज्जू ठाकुर, सुरेंद्र सिदार,अरविंद साहू,रत्थू जायसवाल, राकेश सिंह, भुवाल शुक्ला,लखेश्वर मिरी,राजू टोप्पो, नारायण घोरे, मनोज सागर,ताराचंद श्रीवास,मनोरंजन नायक,रितेश तिवारी,सत्यप्रकाश,गोरेलाल बरेठ, राहुल सोनकर,विकास बहिदार, संजय राय, भट्ट,प्रदीप कसेरा,सूरज साहू,हुकुमचंद चक्रधारी,बंटी शर्मा,राजू चौहान सहित सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल थे।

Share On WhatsApp