Posted Date
नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 100.44 अंक की बढ़त के साथ 46060.32 पर खुला जबकि निफ्टी 34 अंक की तेजी के साथ 13512.30 अंक पर खुला। सेंसेक्स के शेयरों में ओएनजीसी में 4 फीसदी से अधिक बढ़त हासिल की। इसके अलावा टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर फायदे में रहे। दूसरी ओर इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स में गिरावट आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 तेजी के साथ खुले।
Share On WhatsApp