खेल-खिलाड़ी

10-Dec-2020 11:50:33 am
Posted Date

टेस्ट क्रिकेट अलग चुनौती और हार्दिक को गेंदबाजी करने की जरूरत : कोहली

सिडनी। हार्दिक पंड्या ने सीमित ओवरों की सीरीज में बल्लेबाज से शानदार प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ किया है कि टेस्ट क्रिकेट में इस ऑलराउंडर के नाम पर विचार के लिए उन्हें नियमित रूप से गेंदबाजी करने की जरूरत है। पंड्या को पहले और तीसरे ह्रष्ठढ्ढ में क्रमश: 90 और 92 रन की पारियों के अलावा दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 22 गेंद में नाबाद 42 रन की मैच विजयी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कोहली से जब यह पूछा गया कि चार टेस्ट की आगामी सीरीज में क्या वह पंड्या को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में उतारना पसंद करेंगे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। अपनी प्राथमिकताओं को लेकर स्पष्ट कोहली ने कहा, 'हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकता और हमें पता है कि वह गेंदबाजी नहीं कर पाएगा लेकिन हमने आईपीएल में देखा कि वह किस मानसिकता में है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग चुनौती है और हमें उसकी गेंदबाजी की जरूरत है।
उन्होंने कहा, 'हमने इस बारे में बात की। वह ऐसा खिलाड़ी हैं जो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसे विदेशी हालात में हमें काफी संतुलन देता है। वह गेंदबाजी में काफी संतुलन लेकर आता है।
कोहली ने कहा कि पंड्या उस जगह आ रहे हैं जहां वह खेल के सभी प्रारूपों में प्रदर्शन करना पसंद करेंगे। कप्तान ने हालांकि कहा कि पंड्या भी महसूस करते हैं कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी फॉर्म के शीर्ष पर पहुंचने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'वह स्वयं गेंदबाजी करना चाहता है और सुनिश्चित करना चाहता है कि टेस्ट के लिए उपलब्ध रहे क्योंकि पांच दिवसीय मैचों में अतिरिक्त योगदान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। कोहली ने कहा, ''वह समझता है कि उसे सबसे फिट होकर वापसी करनी है।

Share On WhatsApp