राजनीति

09-Dec-2018 9:22:12 am
Posted Date

एग्जिट पोल के बाद कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे

0-दिल्ली पहुंचने वालों में ज्यादातर सीएम के दावेदार 
रायपुर, 09 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल में बढ़त मिलने से खुश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में अब मुख्यमंत्री एवं मंत्री बनने की होड़ शुरू हो गई। इसे लेकर मुख्यमंत्री एवं मंत्री बनने के दावेदार दिल्ली दौरे पर है। 
ज्ञात हो कि 11 दिसंबर को प्रदेश में चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। चुनाव परिणाम से पहले 7 दिसंबर को एग्जिट पोल आया, जिसमें कांग्रेस को बढ़त मिलते दिखाया जा रहा है। एग्जिट पोल के नतीजे के बाद कांग्रेस को बहुमत के साथ अपनी सरकार बनते नजर आ रही है। अगर एग्जिट पोल सही साबित हुआ और कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाती है तो सबसे पहले कांग्रेस को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करनी होगी। चूंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस से मुख्यमंत्री के 4 से 5 लोग दावेदार माने जा रहे है। इनमें सबसे पहले नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का नाम सामने आ रहा है जो पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर वरिष्ठ नेता चरणदास महंत, तीसरे नंबर पर भूपेश बघेल, चौथे नंबर पर ताम्रध्वज साहू का नाम है। ऐसी कवायत है कि कांग्रेस की सरकार आने पर इन चारो चेहरों में से एक चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। एग्जिट पोल के बाद ये चारों नेता दिल्ली दौरे पर है। इसके अलावा मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए भी कई नेता दावेदारी करने दिल्ली पहुंचे हुए है। इधर सियासी गलियारों में यह खबर है कि सोनिया गांधी के जन्मदिन के बहाने ये सभी नेता दिल्ली पहुंचे है। ००

Share On WhatsApp