व्यापार

05-Dec-2020 11:52:16 am
Posted Date

फि र बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में जयपुर से 7.34 रुपये सस्ता है पेट्रोल

नई दिल्ली।  सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। यानी शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे व डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफ हुआ है। वहीं अगर जयपुर की बात करें तो यहां दिल्ली की तुलना में पेट्रोल करीब 7 रुपये  महंगा है। दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये प्रति लीटर है तो जयपुर में 90 रुपये 47 पैसे।  इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, नोएडा, लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में 5 दिसंबर को डीजल-पेट्रोल के रेट इस प्रकार है। दिल्ली- पेट्रोल 83.13 डीजल 73.32 मुंबई -पेट्रोल 89.78 डीजल 79.93 कोलकाता - पेट्रोल 84.63  डीजल 76.89 चेन्नई- पेट्रोल 86 डीजल 78.69 
नोएडा- पेट्रोल  83.23 डीजल 73.74  लखनऊ-पेट्रोल 83.14 डीजल  73.66 डीजल पटना- पेट्रोल 85.69 डीजल  78.57 डीजल चंडीगढ़- पेट्रोल 80.03 डीजल73.06  जयपुर -पेट्रोल 90.47 डीजल 82.46 है। 

Share On WhatsApp