मनोरंजन

22-Sep-2017 9:00:16 pm
Posted Date

प्रभास संग साहो मेरे लिए बेहद खास फिल्म: श्रद्धा कपूर

बॉलिवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी फिल्म हसीना पारकर के प्रमोशन में जुटी हैं। श्रद्धा ने अपनी अगली फिल्म साहो और फिल्म के अभिनेता प्रभास के बारे में भी बात की। श्रद्धा ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए कई मायनों में बेहद खास है, क्योंकि वह पहली बार एक साथ कई भाषाओं में बनने वाली फिल्म में काम कर रही हैं। श्रद्धा कहती हैं, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि फिल्म साहो में मुझे प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं साहो को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं इस फिल्म को लेकर इस लिए भी ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि पहली बार एक साथ कई भाषाओं में बनने वाली फिल्म का मैं हिस्सा बन गई हूं। हम इस फिल्म को 2 भाषाओं में शूट करेंगे। हिंदी और तेलगु में। अभी मैं दो दिन पहले हैदराबाद में ही थी, जहां प्रभास के साथ मेरी स्क्रिप्ट की रीडिंग थी। इस हफ्ते से ही हमारी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। श्रद्धा आगे बताती हैं, मैं जब पहली बार प्रभास से मिली तो उनको मैंने बताया कि मैं श्रद्धा हूं, उन्होंने मुझे सबसे पहले पूछा क्या आपको भूख लगी है? मैंने कहा कि मैं हमेशा भूखी रहती हूं। उनके इस सवाल से मैं समझ गई कि हमारी खूब अच्छी जमेगी क्योंकि मुझे भी खाने का खूब शौक है। उन्होंने मुझे अपने घर का बहुत स्वादिष्ट खाना खिलाया और बोले कि जब भी हैदराबाद में शूट करेंगे आपके लिए मेरे घर से आ जाएगा। प्रभास बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं। अपनी बात आगे बढाते हुए श्रद्धा बताती हैं, लोग कहते हैं कि प्रभास बहुत कम बात करते हैं, मुझे भी ऐसा ही लगता था, लेकिन मैं अब तक सिर्फ दो दिन तक उनके साथ थी तो मेरे साथ उनका बहुत जल्दी कनेक्शन बन गया। मुझे लगता है खाने की वजह से हमारा कनेक्शन जल्दी हो गया। श्रद्धा की फिल्म हसीना पारकर आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर आधारित है। फिल्म में दाऊद की भूमिका में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर हैं। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Share On WhatsApp