व्यापार

08-Dec-2018 12:54:54 pm
Posted Date

पति की अकाऊंट स्टेटमेंट पत्नी को दी, बैंक पर लगा जुर्माना

अहमदाबाद ,08 दिसंबर । अगर आपकी पत्नी आपकी इजाजत के बिना बैंक से आपकी अकाऊंट स्टेटमेंट लेती है तो समझ लीजिए ये पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है और इस मामले में बैंक भी नप सकता है। ऐसा ही एक मामला यहां सामने आया है। अहमदाबाद के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इंडियन ओवरसीज बैंक को आदेश दिया है कि वह ग्राहक दिनेश पमनानी को 10 हजार रुपयों का जुर्माना दे। दरअसल बैंक ने पमनानी से बिना पूछे उनके बैंक अकाऊंट की जानकारी उनकी पत्नी को दे दी।  
पमनानी ने फोरम को बताया कि उनका अपनी पत्नी के साथ फैमिली कोर्ट में वैवाहिक विवाद चल रहा है और उनकी पत्नी बैंक स्टेटमेंट से मिली जानकारी कोर्ट को दे सकती है। 
मोबाइल पर आया था मैसेज
6 मई 2017 को पमनानी को बैंक की ओर अपने मोबाइल फोन पर मैसेज मिला था कि उनके अकाउंट से 103 रुपए काट लिए गए हैं। बैंक कर्मियों से पूछने पर पता चला कि उनकी पत्नी हर्षिका ने उनकी बैंक स्टेटमेंट निकाली थी इसलिए यह शुल्क काटा गया है। पमनानी का कहना था कि उन्होंंने बैंक को इस बात के लिए अधिकृत नहीं किया था कि वह उनके अकाउंट का ब्यौरा उनकी पत्नी को दे।  

Share On WhatsApp